KNEWS DESK- क्रिकेट जगत आज एक ऐतिहासिक मुकाबले का गवाह बनेगा, जब महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, मुंबई में खेला जाएगा। यह केवल खिताबी टक्कर नहीं, बल्कि इतिहास लिखने का अवसर है — क्योंकि जो भी टीम जीतेगी, वह पहली बार विश्व चैंपियन बनेगी।
भारत की अगुवाई हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, जबकि साउथ अफ्रीका का नेतृत्व लौरा वोल्वार्ड्ट के हाथों में है। दोनों ही कप्तान अपनी टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
भारत के सामने आज केवल साउथ अफ्रीका की मजबूत टीम ही नहीं, बल्कि एक 20 साल पुराना रिकॉर्ड भी चुनौती बनकर खड़ा है। टीम इंडिया ने महिला वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को आखिरी बार 2005 में हराया था। इसके बाद से हुए सभी तीन मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है, जिनमें इस टूर्नामेंट का लीग मैच भी शामिल है।
वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक छह मुकाबले हुए हैं — जिनमें तीन-तीन जीत दोनों के नाम रही हैं। लेकिन हालिया फॉर्म के लिहाज से साउथ अफ्रीका का पलड़ा थोड़ा भारी दिख रहा है। लीग स्टेज में उन्होंने भारत को हर विभाग में पछाड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की थी।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए यह फाइनल ऐतिहासिक महत्व रखता है। यह उसका तीसरा वर्ल्ड कप फाइनल है।
2005 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
2017 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने भारत को रोमांचक मुकाबले में मात दी थी।
इस बार हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने को तैयार है ताकि अपने घरेलू मैदान पर खिताब का सूखा खत्म किया जा सके।
वहीं साउथ अफ्रीकी महिला टीम पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची है। लौरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी में टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका के पास इतिहास रचने और अपना पहला विश्व खिताब जीतने का मौका है।