महिला क्रिकेट टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की, वर्ल्ड कप जीत की खुशी साझा की

KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महिला क्रिकेट टीम को उनके लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर बुलाया। इस मुलाकात का अवसर वर्ल्ड कप जीत के बाद आया, जिसमें टीम के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ने अपने अनुभव और मेहनत की कहानी प्रधानमंत्री के साथ साझा की।

टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार इस दौरान भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “सर, हम दो साल से लगे हुए थे, और आखिरकार ये दिन आ ही गया। हर प्रैक्टिस सेशन में खिलाड़ियों ने जबरदस्त मेहनत और ऊर्जा दिखाई। यही मेहनत रंग लाई है।”

इसके बाद टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 की पीएम मोदी से मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा, “2017 में हम आपसे मिले थे, तो ट्रॉफी हमारे पास नहीं थी। लेकिन इस बार, हमारी मेहनत का फल हमें मिला और हम ट्रॉफी लेकर आए हैं। आपकी शुभकामनाओं ने हमारी खुशी दोगुनी कर दी।”

प्रधानमंत्री मोदी ने टीम की तारीफ करते हुए कहा, “आप लोगों ने वाकई बहुत बड़ा काम किया है। क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि लोगों की जिंदगी बन गया है। जब क्रिकेट में कुछ अच्छा होता है तो देश खुश होता है, और जब कुछ गलत होता है तो देश बेचैन हो जाता है। आपने न केवल खेल में बल्कि देशवासियों के दिल में भी जगह बनाई है।”

उन्होंने विशेष रूप से खिलाड़ियों दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, क्रांति गौड़ और जेमिमा रोड्रिग्स से उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और योगदान के बारे में बातचीत की।