क्या रोहित शर्मा से छीनी जाएगी वनडे कप्तानी? शुभमन गिल बन सकते हैं नए कप्तान, श्रीलंका दौरे पर फैसला संभव

KNEWS DESK-  भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल और लोकप्रिय कप्तानों में शुमार रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर एक बार फिर चर्चा गर्म है। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके रोहित अब केवल वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं और फिलहाल टीम इंडिया के वनडे कप्तान भी हैं। लेकिन हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब उनकी वनडे कप्तानी भी खतरे में पड़ सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल, जो हाल ही में टेस्ट टीम की कमान संभाल चुके हैं, उन्हें ही वनडे फॉर्मेट की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है। BCCI की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक बोर्ड अब युवा नेतृत्व की ओर रुख करने पर विचार कर रहा है।

एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि रोहित शर्मा ने टीम मैनेजमेंट से साफ कर दिया है कि अगर उन्हें वनडे कप्तानी नहीं सौंपी जाती, तो वे वनडे क्रिकेट से भी संन्यास ले सकते हैं। हालांकि, इस बयान की पुष्टि न तो BCCI ने की है और न ही किसी अन्य जिम्मेदार अधिकारी ने इस पर टिप्पणी की है।

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था। इसके अलावा 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया था, हालांकि खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। रोहित की कप्तानी में टीम ने निरंतरता और आक्रामकता का परिचय दिया है, जिसे फैंस और विशेषज्ञों ने खूब सराहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड दौरे के बाद भारत को अगस्त में श्रीलंका का दौरा करना है, जहां तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेले जा सकते हैं। इस सीरीज को लेकर BCCI और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत जारी है। माना जा रहा है कि श्रीलंका दौरे पर ही नए वनडे कप्तान की घोषणा की जा सकती है।

टीम के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा अब केवल वनडे क्रिकेट में ही खेलते नजर आएंगे। दोनों खिलाड़ियों ने 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने की इच्छा जताई है, लेकिन यह उनकी फिटनेस और फॉर्म पर निर्भर करेगा।

ये भी पढ़ें-   सावन के पहले दिन सीएम योगी ने किए भगवान शिव के दर्शन, मांगी प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना