KNEWS DESK- आईपीएल की सबसे चर्चित फ्रेंचाइजियों में शुमार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है – क्या यह टीम अब बिकने वाली है?
आईपीएल को शुरू करने में अहम भूमिका निभाने वाले ललित मोदी के हालिया बयान से इस सवाल को और मजबूती मिल गई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में RCB को लेकर ऐसा दावा किया है, जिससे अब ये अटकलें तेज़ हो गई हैं कि IPL 2025 की चैंपियन टीम नए मालिक की तलाश में है।
ललित मोदी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा “पहले RCB के बिकने की बातें सिर्फ अफवाह लगती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब लगता है कि इसके मौजूदा मालिकों ने इसे अपनी बैलेंस शीट से हटाकर बेचने का फैसला कर लिया है।”
उन्होंने यह भी लिखा कि RCB एक ऐसा ब्रांड बन चुका है जिसमें अब ग्लोबल फंड्स, सॉवरेन फंड्स और बड़े निवेशक रुचि दिखा सकते हैं। यह IPL की फ्रेंचाइजी मॉडल की तेजी से बढ़ती आर्थिक शक्ति का प्रमाण है।
अगर RCB वाकई बिकती है, तो यह IPL इतिहास की सबसे हाई-प्रोफाइल टीम ट्रांजैक्शन्स में से एक होगी। यह पहली बार नहीं होगा कि कोई IPL फ्रेंचाइज़ी मालिक बदल रही है। इससे पहले गुजरात टाइटंस को भी टॉरेंट ग्रुप ने खरीदा था।
RCB के पास न सिर्फ एक बड़ी फैन बेस है, बल्कि विराट कोहली जैसे दिग्गज से इसका जुड़ाव इसे और भी कीमती बना देता है। IPL 2025 की विजेता टीम, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल जैसे दिग्गज इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं, सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा फॉलो की जाने वाली टीमों में से एक, भारी ब्रांड वैल्यू और मर्चेंडाइजिंग क्षमता।
ललित मोदी का मानना है कि अगर यह टीम बिकती है, तो नया मूल्यांकन रिकॉर्ड बन सकता है और यह दिखाएगा कि IPL न सिर्फ एक लीग है, बल्कि ग्लोबल स्पोर्ट्स इन्वेस्टमेंट का गोल्डन प्लेटफॉर्म बन चुका है।
RCB के मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड (USL) की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ललित मोदी के इस बयान से निवेशकों, फैंस और मीडिया में हलचल तेज हो चुकी है।
क्या वाकई RCB की Ownership बदलने वाली है? कौन लगाएगा सबसे बड़ा दांव? क्या विराट कोहली फ्रेंचाइजी से जुड़े रहेंगे?इन सभी सवालों के जवाब आने वाले हफ्तों में सामने आ सकते हैं।