KNEWS DESK- अक्टूबर 2025 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज भारत में खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी इस बार रोस्टन चेज करेंगे, जबकि जोमेल वारिकन उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।
हालांकि, टीम में एक बड़ा नाम मिसिंग है। अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान क्रैग ब्रेथवेट को वेस्टइंडीज ने टेस्ट टीम से बाहर रखा है। ब्रेथवेट पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं और इस वजह से टीम चयनकर्ताओं ने उन्हें इस बार भारतीय दौरे के लिए मौका नहीं दिया। ब्रेथवेट का अनुभव भारत में खासा काम आ सकता था, क्योंकि उन्होंने अपने करियर में कुल 6 टेस्ट भारत में खेले हैं, जिनमें उन्होंने 2 अर्धशतकों की मदद से 239 रन बनाए हैं।
वहीं, 33 साल के खारी पियरे को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। पियरे ने पहले वेस्टइंडीज के लिए 3 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2020 में था। अब उन्हें टेस्ट टीम में मौका मिलना उनके लिए नई शुरुआत साबित हो सकती है।
इस टेस्ट स्क्वाड में युवा खिलाड़ियों की भी वापसी हुई है। तेगनारायण चंद्रपॉल और एलिक अथानजे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में जगह नहीं मिली थी, लेकिन इस बार दोनों को टीम में वापस लाया गया है। खास बात यह है कि तेगनारायण दिग्गज वेस्टइंडीज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं, जो भविष्य के लिए टीम के लिए बड़ा प्लस पॉइंट माना जा रहा है।
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम भारत दौरे के लिए–
रोस्टन चेज (कप्तान)
जोमेल वारिकन (उपकप्तान)
केवलन एंडरसन
एलिक अथानजे
जॉन कैंपबेल
टेगेनारिन चंद्रपॉल
जस्टिन ग्रीव्स
शाई होप
टेविन इमलाच
अल्जारी जोसेफ
शमर जोसेफ
ब्रैंडन किंग
एंडरसन फिलिप
खारी पियरे
जेडन सील्स
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल–
पहला टेस्ट: 2 से 6 अक्टूबर, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट: 10 से 14 अक्टूबर, दिल्ली
यह सीरीज दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगी। भारत अपने घरेलू मैदान पर मजबूती से खेलते हुए जीत का प्रयास करेगा, जबकि वेस्टइंडीज की टीम नई संभावनाओं के साथ वापसी करना चाहेगी। खासतौर पर युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी होंगी, जो टीम की मजबूती और भविष्य के लिए अहम हैं।