KNEWS DESK- पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग एक बार फिर शानदार प्रदर्शन के साथ सुर्खियों में हैं। कूच बेहार ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलते हुए दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज़ ने बिहार के खिलाफ मैच में कुल 99 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। इस जीत में तेज गेंदबाज लक्ष्मण का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने मैच में कुल 11 विकेट चटकाए।
पालम स्थित एयरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड पर दिल्ली की शुरुआत निराशाजनक रही। आराध्य चावला सिर्फ 4 रन बनाकर आउट, तन्मय चौधरी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद आर्यवीर सहवाग और कप्तान प्रणव पंत ने टीम को संभालते हुए 147 रनों की शानदार साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने चौकों की बारिश कर दी। हालांकि दोनों शतक से चूक गए आर्यवीर सहवाग 72 रन, प्रणव पंत 89 रन, दिल्ली की पहली पारी 278 रन पर सिमट गई।
दिल्ली के कम स्कोर के बाद भी बिहार की टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। पहली पारी 125 रन, फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी 205 रन, तेज गेंदबाज लक्ष्मण ने बिहार के बल्लेबाज़ों को जमकर परेशान किया। पहली पारी 7 विकेट, दूसरी पारी, 4 विकेट।
53 रनों का लक्ष्य दिल्ली ने 15.2 ओवर में केवल दो विकेट खोकर हासिल किया। आर्यवीर सहवाग दूसरी पारी में भी नाबाद 27 रन बनाकर टीम को जीत दिलाते लौटे। मैच में उनका कुल योगदान 99 रन।