विराट कोहली को रणजी खेलने पर मिलेगी इतनी सैलरी, जानें करोड़ों के नुकसान की वजह

KNEWS DESK-  भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। वे रणजी ट्रॉफी 2024-25 में दिल्ली की ओर से रेलवे के खिलाफ एक मुकाबला खेलते नजर आएंगे। कोहली ने इस मैच के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। हालांकि, रणजी खेलने का फैसला उन्हें आर्थिक रूप से बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।

रणजी में खेलने से करोड़ों का नुकसान

रणजी ट्रॉफी में खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तयशुदा सैलरी नीति के तहत भुगतान किया जाता है। 20 से 40 रणजी मैच खेल चुके खिलाड़ियों को हर दिन 50,000 रुपये की सैलरी मिलती है। चूंकि कोहली अब तक रणजी में 23 मैच खेल चुके हैं, इसलिए उन्हें भी इसी स्लैब के तहत भुगतान मिलेगा। यानी, उन्हें इस मुकाबले के लिए बेहद कम सैलरी मिलेगी।

कोहली बीसीसीआई के ए-प्लस ग्रेड के खिलाड़ी हैं, जिससे उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। इसके अलावा, एक टेस्ट मैच खेलने पर उन्हें 15 लाख रुपये और एक वनडे के लिए 6 लाख रुपये की मैच फीस मिलती है। ऐसे में रणजी में खेलने का फैसला आर्थिक रूप से उनके लिए घाटे का सौदा हो सकता है।

कोहली का रणजी करियर

विराट कोहली अब तक रणजी ट्रॉफी में 23 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 1547 रन बनाए हैं। घरेलू क्रिकेट में उनका करियर लंबा नहीं रहा, क्योंकि वे जल्दी ही इंटरनेशनल क्रिकेट में स्थापित हो गए थे। अब एक बार फिर रणजी में उनकी वापसी हो रही है।

कोहली का हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ खास नहीं रहा था। अब रणजी ट्रॉफी में खेलकर वे अपनी लय हासिल करने की कोशिश करेंगे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वे टीम इंडिया के लिए उतर सकते हैं। हालांकि, सैलरी में कटौती के बावजूद विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी खेलना युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणादायक साबित हो सकता है और दिल्ली की टीम को इससे बड़ा फायदा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें-   महाकुंभ में भगदड़ के बाद हुए 5 बड़े बदलाव, पूरा मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित

About Post Author