‘विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में लौटें, टीम को उनकी जरूरत है’, मदन लाल ने ऐसा क्यों कहा जानिए यहां…

KNEWS DESK-  लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की करारी हार के बाद पूरे क्रिकेट जगत में टीम इंडिया की रणनीतियों, बल्लेबाजी क्रम और प्रदर्शन पर चर्चाएं हो रही हैं। जहां एक ओर क्रिकेट विशेषज्ञ शुभमन गिल, कप्तान गौतम गंभीर और टीम की खामियों को लेकर सवाल उठा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर भारत के पूर्व ऑलराउंडर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल ने विराट कोहली को लेकर एक खास अपील की है।

मदन लाल ने विराट कोहली से भावुक अपील करते हुए कहा है कि वे टेस्ट क्रिकेट से लिया गया अपना संन्यास वापस लें। मदन लाल का मानना है कि विराट कोहली का क्रिकेट के प्रति समर्पण और जुनून अतुलनीय है और उनकी वापसी से टीम को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा “विराट कोहली का भारतीय क्रिकेट को लेकर जज्बा किसी और से तुलना नहीं किया जा सकता। मेरी दिली इच्छा है कि वो अपना रिटायरमेंट वापस लें। रिटायरमेंट वापस लेने में कुछ भी गलत नहीं है। अगर इस टेस्ट सीरीज में नहीं, तो अगली टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी ज़रूर होनी चाहिए।”

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की कमी हर मुकाबले में महसूस की जा रही है। लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया मात्र 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रही, और इसके बाद फैंस और विशेषज्ञों के बीच विराट की चर्चा फिर से तेज हो गई। शुभमन गिल की बल्लेबाजी हो या इंग्लिश खिलाड़ियों से कहासुनी — हर परिस्थिति में लोगों को विराट की याद आई।

हालांकि विराट कोहली ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, और हाल ही में विंबलडन में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने दोहराया था कि उनका समय खत्म हो गया है और उन्होंने सोच-समझकर यह निर्णय लिया है। इसके बावजूद, कोहली के रिकॉर्ड और मैदान पर उनके असर को देखते हुए कई दिग्गज उनकी वापसी की आस लगाए बैठे हैं।

विराट कोहली ने अपने शानदार टेस्ट करियर में 123 मैचों में 9230 रन बनाए हैं। उनका औसत 46.1 का रहा है और उनके नाम 30 टेस्ट शतक दर्ज हैं। वे भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे सफल और प्रेरणादायक कप्तानों में गिने जाते हैं।

भले ही विराट कोहली ने संन्यास ले लिया हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट में वापसी की कहानियां पहले भी लिखी जा चुकी हैं। अगर टीम की ज़रूरत और फैंस की भावनाएं कोहली तक पहुंचती हैं, तो शायद एक बार फिर वह भारतीय जर्सी में मैदान पर उतरते नजर आएं। फिलहाल, मदन लाल की यह अपील क्रिकेट प्रेमियों के दिल की आवाज़ बन चुकी है।

ये भी पढ़ें-  मनमाने ढंग से चल रहे ई रिक्शों पर यातायात पुलिस का एक्शन, 3 दिन में 300 ई रिक्शे किए गए सीज