विराट कोहली ने बाबर आजम की थपथपाई पीठ, वीडियो हुआ वायरल

KNEWS DESK – दुबई के मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मुकाबले में एक ऐसा पल आया जिसने क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। कट्टर प्रतिद्वंद्विता के बीच जब पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी के लिए उतरे, तो भारतीय स्टार विराट कोहली ने उनकी पीठ थपथपाकर खेल भावना की मिसाल पेश की। इस अनोखे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे दोनों देशों के प्रशंसक खूब सराह रहे हैं।

मैदान पर कोहली और बाबर की शानदार बॉन्डिंग

जब बाबर आजम क्रीज पर आए, तो विराट कोहली ने उनकी ओर बढ़कर उनकी पीठ थपथपाई। बाबर ने भी मुस्कुराते हुए इसे स्वीकार किया। आमतौर पर भारत-पाक मुकाबलों में जबरदस्त टेंशन देखने को मिलती है, लेकिन इस खास पल ने यह साबित कर दिया कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि भावनाओं का संगम भी है।

https://x.com/uroojjawed12/status/1893592903030596066

भारतीय गेंदबाजों के आगे बेबस दिखे पाकिस्तानी बल्लेबाज

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद धीमी रही। बाबर आजम और इमाम उल हक ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर लगाए, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सके।

पाकिस्तान को पहला झटका नौवें ओवर में हार्दिक पंड्या ने दिया, जब उन्होंने बाबर को विकेट कीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। बाबर 26 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अगले ही ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर रन चुराने की कोशिश में इमाम उल हक भी रनआउट हो गए। उन्होंने 26 गेंदों पर सिर्फ 10 रन बनाए।

बाबर आजम ने बनाया खास रिकॉर्ड

हालांकि, भले ही बाबर भारत के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने ICC वनडे टूर्नामेंट में 1000 रन पूरे करने का कारनामा कर दिया। बाबर ने 24 मैचों में 1014 रन बना लिए हैं, जिसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं।