KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को लेकर एक बड़ा संकेत दिया है। अब तक टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके कोहली फिलहाल वनडे और IPL में सक्रिय हैं। लेकिन अब IPL में भी उनके भविष्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है। RCB के उभरते खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा ने एक इंटरव्यू में कोहली के हवाले से बताया कि कोहली ‘इंपैक्ट प्लेयर’ के तौर पर खेलने की कल्पना भी नहीं करते, और जिस दिन ऐसा होगा, उसी दिन वे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
स्वास्तिक चिकारा ने खुलासा किया कि IPL 2025 के दौरान टीम के साथ बातचीत में कोहली ने कहा था “जब तक मैं पूरी तरह फिट हूं, क्रिकेट खेलता रहूंगा। मैं इंपैक्ट प्लेयर बनकर नहीं खेलूंगा। मैं शेर की तरह खेलूंगा — पूरे 20 ओवर फील्डिंग करूंगा और फिर बल्लेबाजी करूंगा। जिस दिन मुझे इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका दी जाएगी, उसी दिन मैं क्रिकेट को छोड़ दूंगा।”
कोहली का यह बयान साफ तौर पर उनके आत्मसम्मान, फिटनेस और खेल के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। वह मैदान पर सिर्फ नाम के लिए नहीं, बल्कि पूरी ऊर्जा और जुनून के साथ उतरते हैं।
साल 2023 में IPL में इंपैक्ट प्लेयर रूल लागू किया गया था। इसके तहत टीम 5 अतिरिक्त खिलाड़ियों को बतौर सब्स्टीट्यूट चुन सकती है। इनमें से किसी एक को मैच के दौरान प्लेइंग-11 के किसी खिलाड़ी से बदला जा सकता है। यह खिलाड़ी बल्लेबाज, गेंदबाज या फील्डर कोई भी हो सकता है। हालांकि, इस नियम की आलोचना भी हुई है, खासकर उन खिलाड़ियों द्वारा जो पारंपरिक क्रिकेट के कायल हैं।
कोहली की इस बात को उनके भविष्य के फैसले का संकेत माना जा रहा है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से IPL छोड़ने की तारीख या सीजन का एलान नहीं किया है, लेकिन उनका रुख साफ है — जब तक वे पूरी तरह फिट हैं, तब तक वे मैदान पर अपनी पूरी भूमिका निभाना चाहते हैं।
विराट कोहली IPL इतिहास के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने RCB (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के लिए 2008 से लगातार खेला है और टीम के सबसे बड़े चेहरे बने हुए हैं। कोहली ने IPL में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और उनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है।
कोहली के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस भावुक हो गए हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि “विराट कोहली सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, एक भावना हैं।” फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि कोहली अभी कई साल तक IPL में खेलते रहेंगे।