विराट कोहली ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के खिलाफ 4,000 रन पूरे करने वाले बने पहले भारतीय

KNEWS DESK –  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने एक और ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया। इस मैच में उन्होंने न केवल अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एशिया में सबसे तेज 16,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

विराट कोहली ने 340 पारियों में एशिया में 16,000 रन पूरे किए, जबकि सचिन तेंदुलकर ने इसी मुकाम तक पहुंचने के लिए 353 पारियां खेली थीं। कोहली की इस उपलब्धि के बाद क्रिकेट जगत में उनकी बल्लेबाजी का फिर से लोहा माना जा रहा है। यह साबित करता है कि कोहली अब भी भारतीय क्रिकेट के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं।

https://x.com/ImTanujSingh/status/1889603435969818628

इस मैच में कोहली ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह इंग्लैंड के खिलाफ 4,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनकी निरंतरता और प्रभावशाली प्रदर्शन ने उन्हें एक विशेष स्थान दिलाया है।

कोहली की अर्धशतकीय पारी

विराट कोहली ने 55 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। वह शानदार लय में दिखे और मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट खेले। हालांकि, आदिल रशीद की बाहर जाती गेंद पर डिफेंस करने के प्रयास में वह विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन उनकी इस पारी ने भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

https://x.com/CricCrazyJohns/status/1889594630271856949

गिल और श्रेयस अय्यर का भी शानदार प्रदर्शन

खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 41 ओवर में 289/5 रन बना लिए थे। शुभमन गिल ने 112 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 78 रनों का अहम योगदान दिया। हार्दिक पंड्या 12 रन बनाकर आउट हो गए।