Virat Kohli Birthday: विराट को क्यों कहा जाता है किंग कोहली? जानिए 16 वजहें

KNEWS DESK –  क्रिकेटर विराट कोहली के नाम की धमक आज पूरी दुनिया में है| विराट ने हर फॉर्मेट में अपना दम दिखाया है| विराट के फैन्स पूरी दुनिया में हैं| आज विराट अपना 35 वां बर्थडे मना रहे हैं| अगर आप आज दुनिया के किसी भी गेंदबाज से पूछिए कि किस बल्लेबाज को गेंदबाजी करना उन्हें सबसे ज्यादा कठिन लगता है, यकीनन जवाब विराट कोहली ही होगा| क्रिकेट की दुनिया में फिलहाल एक ही किंग है और वो हैं विराट कोहली|

Happy Birthday Virat Kohli: 35 साल-35 रिकॉर्ड-35 तस्वीरों में देखिए क्रिकेट के किंग क्यों हैं विराट कोहली - Cricket AajTak

16 मामलों में नंबर 1

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 अगस्त, 2008 को कदम रखा था| उस वक्त विराट सिर्फ 20 साल के थे| जब विराट ने पहला मैच खेला था तो किसी ने नहीं सोचा होगा कि ये खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी के रिकॉर्ड्स तोड़ने के करीब आ जाएगा| आपको ये जानकर हैरानी होगी कि जब से विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है वो 16 मामलों में नंबर 1 हैं|

विराट ने 16 बड़े रिकॉर्ड्स किये अपने नाम 

  1. सबसे ज्यादा रन- 26,209
  2. सबसे ज्यादा दोहरे शतक- 7
  3. सबसे ज्यादा शतक-78
  4. सबसे ज्यादा अर्धशतक-136
  5. सबसे ज्यादा वनडे रन-13525
  6. सबसे ज्यादा वनडे शतक- 48
  7. सबसे ज्यादा टी20 रन- 4008
  8. एशिया कप में सबसे ज्यादा रन- 1171
  9. सबसे ज्यादा आईसीसी ट्रॉफी में रन- 3142
  10. सबसे ज्यादा आईसीसी नॉक आउट में रन- 656
  11. सबसे ज्यादा रन (आईसीसी फाइनल्स)- 280
  12. सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट- 2
  13. दशक का सबसे बेहतरीन वनडे खिलाड़ी- विराट
  14. दशक का बेस्ट मेंस क्रिकेटर- विराट कोहली
  15. सबसे ज्यादा आईसीसी अवॉर्ड्स- 9
  16. सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान- विराट कोहली|
जलवा

आंकड़ों से साफ है कि विराट कोहली ने पिछले 15 सालों में क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपना दम दिखाया है| यही वजह है कि उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से भी होती है| अब 35वें जन्मदिन पर फैंस की विराट कोहली से बस दो ही उम्मीदें हैं| पहले वो सचिन के वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ें और उसके बाद ये खिलाड़ी भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाए|

About Post Author