विराट कोहली फिर बने वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज, 4 साल 9 महीने बाद रैंकिंग के शिखर पर वापसी

KNEWS DESK- भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को उनकी लगातार शानदार परफॉर्मेंस का बड़ा इनाम मिला है। आईसीसी ने बुधवार को ताजा वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की, जिसमें विराट कोहली एक बार फिर नंबर-1 पोजिशन पर पहुंच गए हैं। खास बात यह है कि इस दौरान उन्होंने अपने ही साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया, जो अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

विराट कोहली करीब 4 साल 9 महीने बाद वनडे रैंकिंग के शिखर पर लौटे हैं। अगर दिनों में गिना जाए तो यह वापसी 1736 दिनों के लंबे इंतजार के बाद हुई है। इससे पहले विराट 13 अप्रैल 2021 तक नंबर-1 वनडे बल्लेबाज थे। 14 अप्रैल 2021 को पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने उनसे यह ताज छीना था।

विराट कोहली की हालिया फॉर्म इस उपलब्धि की सबसे बड़ी वजह रही। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेली गई 93 रन की बेहतरीन पारी ने उनकी नंबर-1 रैंकिंग को पक्का कर दिया।

हालांकि विराट कोहली ने एक बार फिर नंबर-1 का ताज पहन लिया है, लेकिन इसे बनाए रखना आसान नहीं होगा। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डैरेल मिचेल उनसे महज 1 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं। ऐसे में वनडे सीरीज के बचे हुए दो मुकाबलों में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद अहम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *