International Cricket में विराट के 16 साल हुए पूरे, August 2008 में ‘ King Kohli’ ने किया था डेब्यू

KNEWS DESK- विराट कोहली इस समय क्रिकेट जगत के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं| हर टीम विराट कोहली का लोहा मान चुकी है| विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे हो गए हैं| विराट कोहली ने आज के ही दिन 18 अगस्त 2008 को वनडे में डेब्यू किया था| विराट कोहली को चेज मास्टर कहा जाता है|

कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था| उन्होंने वनडे ज़रिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था| करियर के शुरुआत से ही किंग कोहली ने अपना दबदबा बनाना शुरू किया और फिर उन्हें क्रिकेट के ‘किंग’ होने का खिताब मिला|

Virat Kohli's 35 birthday: Most runs, most centuries…Records King Kohli holds | Mint

अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने के बाद विराट कोहली ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में पैर जमाए और अपनी जगह पक्की की| फिर धीरे-धीरे उन्हें कप्तान के रूप में देखा जाने लगा| फिर एमएस धोनी के बाद कोहली को तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया| कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने नई ऊंचाइयां हासिल कीं|

वनडे के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले किंग कोहली ने धीरे-धीरे तीनों फॉर्मेट की टीम में अपनी जगह बनाई| 2010 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और फिर 2011 में किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा| तीनों फॉर्मेट की टीम में जगह बनाने के बाद कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा|

A career in numbers: 15 years of Virat Kohli in international cricket | Cricket News - Times of India

टी20 इंटरनेशनल को कह चुके हैं अलविदा

टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतते ही विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था| उन्होंने इस बात पर ज़ोर देते हुए फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था कि अब युवाओं को मौका देने की बारी है|

Virat Kohli, india, sports graphics design, HD phone wallpaper | Peakpx

कोहली का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में 113 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं| टेस्ट की 191 पारियों में उन्होंने 49.15 की औसत से 8848 रन बना लिए हैं| टेस्ट में किंग कोहली के बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 254* रनों का रहा है|

इसके अलावा वनडे की 283 पारियों में उन्होंने 58.18 की औसत से 13906 रन बना लिए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं| बाकी टी20 इंटरनेशनल की 117 पारियों में किंग कोहली ने 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल रहे|

ये भी पढ़ें-  7वीं बार रिकॉर्ड की ओर जयपुर का Bisalpur Dam, 5 दिन में इस रफ्तार से आया पानी

About Post Author