KNEWS DESK- विराट कोहली इस समय क्रिकेट जगत के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं| हर टीम विराट कोहली का लोहा मान चुकी है| विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल पूरे हो गए हैं| विराट कोहली ने आज के ही दिन 18 अगस्त 2008 को वनडे में डेब्यू किया था| विराट कोहली को चेज मास्टर कहा जाता है|
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का पहला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला था| उन्होंने वनडे ज़रिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था| करियर के शुरुआत से ही किंग कोहली ने अपना दबदबा बनाना शुरू किया और फिर उन्हें क्रिकेट के ‘किंग’ होने का खिताब मिला|
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने के बाद विराट कोहली ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में पैर जमाए और अपनी जगह पक्की की| फिर धीरे-धीरे उन्हें कप्तान के रूप में देखा जाने लगा| फिर एमएस धोनी के बाद कोहली को तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया| कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने नई ऊंचाइयां हासिल कीं|
वनडे के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले किंग कोहली ने धीरे-धीरे तीनों फॉर्मेट की टीम में अपनी जगह बनाई| 2010 में उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया और फिर 2011 में किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा| तीनों फॉर्मेट की टीम में जगह बनाने के बाद कोहली ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा|
टी20 इंटरनेशनल को कह चुके हैं अलविदा
टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतते ही विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था| उन्होंने इस बात पर ज़ोर देते हुए फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया था कि अब युवाओं को मौका देने की बारी है|
कोहली का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है विराट कोहली ने अब तक अपने करियर में 113 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं| टेस्ट की 191 पारियों में उन्होंने 49.15 की औसत से 8848 रन बना लिए हैं| टेस्ट में किंग कोहली के बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 254* रनों का रहा है|
इसके अलावा वनडे की 283 पारियों में उन्होंने 58.18 की औसत से 13906 रन बना लिए हैं, जिसमें 50 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं| बाकी टी20 इंटरनेशनल की 117 पारियों में किंग कोहली ने 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक शामिल रहे|
ये भी पढ़ें- 7वीं बार रिकॉर्ड की ओर जयपुर का Bisalpur Dam, 5 दिन में इस रफ्तार से आया पानी