विजय हजारे ट्रॉफी 2025: तीसरे राउंड में नहीं दिखे विराट–रोहित, न्यूजीलैंड सीरीज पर टिकी नजर

KNEWS DESK- विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के तीसरे राउंड में सोमवार को क्रिकेट फैंस उस वक्त चौंक गए, जब विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए मैदान पर नजर नहीं आए। दिल्ली और मुंबई के लिए शुरुआती दो मुकाबले खेलने के बाद दोनों दिग्गज बल्लेबाजों को तीसरे राउंड में आराम दिया गया है।

दरअसल, दोनों खिलाड़ियों का इस घरेलू टूर्नामेंट में सीमित मैच खेलने का कार्यक्रम पहले से तय था। विराट कोहली और रोहित शर्मा को विजय हजारे ट्रॉफी में सिर्फ दो-दो मुकाबले खेलने थे, जिन्हें उन्होंने पूरा कर लिया है। तीसरे राउंड में दिल्ली का सामना सौराष्ट्र से अलूर स्थित केएससीए स्टेडियम में हो रहा है, जबकि मुंबई जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेल रही है। इन दोनों मैचों में विराट और रोहित टीम का हिस्सा नहीं हैं।

विराट कोहली ने दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म दिखाई। उन्होंने दो मैचों में एक शतकीय पारी खेलते हुए 131 रन बनाए, जबकि दूसरे मुकाबले में 77 रन की अहम पारी खेली। वहीं रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत जोरदार अंदाज में की और 155 रन की बड़ी पारी खेली। हालांकि अगले मैच में उत्तराखंड के खिलाफ वह खाता खोले बिना आउट हो गए।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी में एक और मुकाबला खेल सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि वह 6 जनवरी को दिल्ली बनाम रेलवे मैच में नजर आएंगे। वहीं रोहित शर्मा को लेकर रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि वह अब इस टूर्नामेंट में मुंबई के लिए कोई और मैच नहीं खेलेंगे।

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही 11 जनवरी से शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी जल्द ही राष्ट्रीय टीम के कैंप से जुड़ेंगे। टीम मैनेजमेंट का फोकस अब घरेलू टूर्नामेंट से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों पर है।

इसी रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया जा सकता है। यह फैसला भविष्य की बड़ी चुनौतियों, खासकर 2026 टी20 वर्ल्ड कप, को ध्यान में रखते हुए लिया जा सकता है। हालांकि दोनों खिलाड़ियों के टी20 सीरीज खेलने की संभावना है, जो वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *