KNEWS DESK- 28 मार्च का दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए बेहद खास रहा। रजत पाटीदार की कप्तानी में टीम ने वो कर दिखाया जो विराट कोहली, अनिल कुंबले जैसे कई दिग्गज कप्तान नहीं कर सके थे। RCB ने 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के किले को ढहा दिया और चेपॉक में 50 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की।
यह जीत RCB के लिए बेहद ऐतिहासिक है क्योंकि 6155 दिनों के बाद टीम को इस मैदान पर CSK के खिलाफ जीत मिली है। इससे पहले RCB ने यह कारनामा सिर्फ राहुल द्रविड़ की कप्तानी में किया था।
रजत पाटीदार से पहले RCB की कप्तानी संभालने वाले सात दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं – केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डेनियल वेट्टोरी, शेन वॉटसन, फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली और अब रजत पाटीदार। लेकिन इनमें से कोई भी CSK को चेपॉक में हराने में सफल नहीं रहा था। पिछले 17 सालों में RCB ने इस मैदान पर CSK के खिलाफ सिर्फ एक ही जीत हासिल की थी, जबकि CSK ने आठ बार जीत दर्ज की थी।
इस बार रजत पाटीदार के नेतृत्व में RCB ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 196 रन बनाए। जवाब में CSK की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना पाई। पाटीदार की कप्तानी ने सबको चौंका दिया। उन्होंने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के हर मोड़ पर आक्रामक दृष्टिकोण दिखाया।
रजत पाटीदार के इस नेतृत्व ने न सिर्फ RCB को जीत दिलाई, बल्कि टीम के लिए एक नई दिशा भी दी है। अब यह जीत RCB के लिए प्रेरणा बनेगी और CSK के खिलाफ उनके रिकॉर्ड में एक नया अध्याय जोड़ देगी।
ये भी पढ़ें- जल गंगा संवर्धन अभियान की सफलता के लिए सरकार और समाज दोनों की सहभागिता आवश्यक- मुख्यमंत्री मोहन यादव