KNEWS DESK- दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरना पड़ा। भारतीय टीम इस अहम मुकाबले में बिना किसी बदलाव के उतरी है, जबकि पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है।
टॉस के बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की। तेज गेंदबाज हानिल पटेल ने पाकिस्तान को शुरुआती झटका देते हुए ओपनर हमजा जुहूर को पवेलियन भेजा। हमजा 18 रन बनाकर भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे के हाथों कैच आउट हुए। दिलचस्प बात यह रही कि इससे पहले हमजा को जीवनदान मिल चुका था, जब 4 रन के निजी स्कोर पर एरन जॉर्ज उनसे कैच छोड़ बैठे थे।
हालांकि, इस बार भारतीय फील्डिंग ने कोई चूक नहीं की और हानिल पटेल ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए पाकिस्तान की पारी पर शुरुआती दबाव बना दिया। फाइनल मुकाबले में भारत की यह आक्रामक शुरुआत दर्शाती है कि टीम खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरी है।
अब देखना होगा कि शुरुआती विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी किस तरह संभलती है और भारतीय गेंदबाज आगे भी इसी लय को बरकरार रख पाते हैं या नहीं।
अंडर-19 एशिया कप फाइनल के लिए दोनों टीमें
भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज।
पाकिस्तान: फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान (उपकप्तान), अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली हसन बलूच, अली रजा, दानियाल अली खान, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, मोमिन कमर, मोहम्मद सैयाम, मोहम्मद शायान (विकेटकीपर), नकाब शफीक, समीर मिन्हास, मोहम्मद हुजैफा।