KNEWS DESK – भारतीय क्रिकेट टीम के 9 खिलाड़ियों ने मंगलवार सुबह बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई और भस्म आरती के समय पूजा-अर्चना की। ये खिलाड़ी सुबह 4 बजे होने वाली भस्म आरती के दौरान महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और करीब 2 घंटे तक मंदिर परिसर में समय बिताया। इस दौरान उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए और अपनी मनोकामनाएं मांगी।
खिलाड़ियों ने की पूजा-अर्चना
मंदिर के पुरोहित विपुल चतुर्वेदी ने जानकारी दी कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, अभिषेक देसाई, ऋषभ चौहान, चिंतन गाजा, उमंग टांडेल, विशाल जायसवाल और भानु पनिया ने मंदिर में दर्शन किए। सभी खिलाड़ियों ने नंदी हॉल के पास बैठकर बाबा महाकाल की पूजा की और चांदी द्वार पर बाबा महाकाल का जलाभिषेक किया। इसके बाद, सभी ने नंदी जी के कान में अपनी मनोकामनाएं भी मांगीं।
मनोकामनाएं पूरी करने की उम्मीद
अक्षर पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “बाबा महाकाल हमें हर साल बुलाते रहते हैं, इसलिए हम यहां आते हैं। बाबा महाकाल जानते हैं कि हमें क्या देना है और क्या नहीं देना है।” वहीं, रवि बिश्नोई ने बताया, “मैं दूसरी बार बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने आया हूं। बाबा महाकाल की कृपा हम पर बनी रहे, यही हमारी कामना है।”
मंदिर परिसर में लगी भीड़
भारतीय क्रिकेटरों को मंदिर परिसर में देखकर भारी भीड़ जमा हो गई। क्रिकेट टीम के सदस्य भी अपनी आस्थाओं में झुके हुए नजर आए, जहां उन्होंने न केवल पूजा की बल्कि बाबा महाकाल से आशीर्वाद भी लिया।