एशिया कप में भारत पाकिस्तान के बीच आज भिड़ंत, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन…

KNEWS DESK- आज भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित एशिया कप 2025 का मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इस बार मुकाबले से पहले का माहौल वैसा नहीं है जैसा आमतौर पर इस चिर-प्रतिद्वंद्विता वाले मैच से जुड़ा होता है। पिछले कुछ महीनों में बढ़े सीमा-पार तनाव और हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते मैच के प्रचार-प्रसार और दर्शकों के उत्साह पर खासा असर पड़ा है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम कागज़ी आंकड़ों में कहीं ज़्यादा संतुलित और खतरनाक नज़र आती है। शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ी टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। वहीं स्पिन विभाग में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे चतुर गेंदबाजों की मौजूदगी भारत को बढ़त देती है।

पाकिस्तान की टीम युवा खिलाड़ियों से सजी हुई है और नए कप्तान सलमान अली आगा के नेतृत्व में खेल रही है। साइम अयूब, हसन नवाज और अबरार अहमद जैसे खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से यह साबित करना चाहेंगे कि पाकिस्तान अब बाबर-रिज़वान युग से आगे बढ़ चुका है।

भारत-पाक मुकाबलों के टिकट आमतौर पर हाथों-हाथ बिक जाते हैं, लेकिन इस बार स्थिति बिल्कुल अलग है। हजारों टिकट अब भी ऑनलाइन और स्टेडियम काउंटर पर उपलब्ध हैं। भारत के अभ्यास सत्र के दौरान भी स्टेडियम लगभग खाली रहा। सोशल मीडिया पर भारत-पाक मैच के बहिष्कार की आवाजें भी उठी हैं, और इस बात को लेकर भी अनिश्चितता है कि बीसीसीआई के कितने अधिकारी इस मुकाबले में उपस्थित होंगे।

पारंपरिक भारत-पाक मैचों में जहां भारतीय बल्लेबाज़ों और पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों की भिड़ंत देखने को मिलती थी, वहीं इस बार स्पिनरों की भूमिका निर्णायक हो सकती है। कुलदीप यादव बनाम अबरार अहमद, वरुण चक्रवर्ती बनाम सूफियान मुकीम जैसे मुकाबले इस मैच की दिशा तय करेंगे।

भारतीय स्पिन अटैक अनुभव और विविधता से भरपूर है। कुलदीप की गुगली और वरुण की रहस्यमयी गेंदें पाकिस्तान के युवा बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं। वहीं पाकिस्तान के पास अबरार अहमद जैसे प्रतिभाशाली लेग स्पिनर हैं, लेकिन उनके पास अभी वह स्थिरता नहीं है जो बड़े मुकाबलों में जरूरी होती है।

भारत की प्लेइंग 11-

  1. शुभमन गिल
  2. अभिषेक शर्मा
  3. सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  4. तिलक वर्मा
  5. हार्दिक पंड्या
  6. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  7. अक्षर पटेल
  8. जसप्रीत बुमराह
  9. कुलदीप यादव
  10. वरुण चक्रवर्ती
  11. अर्शदीप सिंह

पाकिस्तान की प्लेइंग 11-

  1. साइम अयूब
  2. फखर जमां
  3. हसन नवाज
  4. सलमान आगा (कप्तान)
  5. खुशदिल शाह
  6. मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर)
  7. मोहम्मद नवाज
  8. फहीम अशरफ
  9. अबरार अहमद
  10. शाहीन अफरीदी
  11. हारिस रऊफ