KNEWS DESK- 2018 में भारत ने एशिया कप का खिताब जीता था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ये खिताब जीता था। इस दौरान रोहित शर्मा ने बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया।
30 अगस्त से एशिया कप 2023 की शुरुआत
एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होगी। इस एशिया कप में टीम इंडिया एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। इससे पहले 2022 और 2018 का एशिया कप भी भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला था, जिसमें 2018 में टीम ने टाइटल जीता था और इसी साल रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान एक खास रिकॉर्ड बनाया था, जो एमएस धोनी भी नहीं बना सके। रोहित शर्मा इकलौते ऐसे भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में शतक लगाया है. 1984 से खेले जा रहे एशिया कप में कई खिलाड़ियों ने भारत की कमान संभाली है, लेकिन बतौर कप्तान कोई शतक नहीं लगा सका है. रोहित के बल्ले से ये शतक 2018 के एशिया कप में आया था. 2018 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच खेले गए थे।
पहला ग्रुप चरण का था, दूसरा मैच सुपर-4 में खेला गया था. भारत ने दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की थी. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने सुपर-4 चरण के मैच में नाबाद शतक लगाकर भारत को 9 विकेट से जीत दिलाने में अहम किरदार अदा किया था. 238 रनों का पीछा करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ओपनिंग करते हुए शतक लगाया था.
रोहित शर्मा ने 119 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 111* और शिखर धवन ने 100 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से 114 रन बनाए थे. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 विकेट से 10.3 ओवर रहते हुए मैच जीत लिया था।
इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारी थी इंडिया
बता दें कि एशिया कप 2018 में भारतीय टीम फाइनल तक कोई मैच नहीं हारी थी हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया मैच टाई पर खत्म हआ था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था।