दिल्ली कैपिटल्स और LSG के बीच आज होगा मुकाबला, KL राहुल और संजीव गोयनका का होगा आमना-सामना

KNEWS DESK-  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 40वें मुकाबले में क्रिकेट फैंस को एक हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन सुर्खियों में मैच से ज़्यादा होंगे केएल राहुल, जो इस बार दिल्ली कैपिटल्स की जर्सी में अपने पुराने घर और पुरानी टीम LSG के खिलाफ उतरेंगे।

गौरतलब है कि केएल राहुल पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद से करारी हार के बाद LSG के मालिक संजीव गोयनका ने उन्हें सार्वजनिक रूप से डांट दिया था। यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद दोनों के रिश्तों में खटास की खबरें सामने आईं और अंततः राहुल को फ्रेंचाइज़ी ने रिटेन नहीं किया।

अब केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं और पुराने मालिक के सामने मैदान में उतरने जा रहे हैं। यह मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि राहुल के लिए इमोशनल रिटर्न और पर्सनल स्टेटमेंट भी होगा।

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सीज़न का पहला मुकाबला भी यादगार रहा था। उस मैच में राहुल अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेले थे, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में भी दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की थी।

LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली ने 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। अब जब राहुल वापसी कर चुके हैं, तो दिल्ली की टीम और भी मज़बूत नजर आ रही है।

राहुल की सबसे बेहतरीन पारी रही आरसीबी के खिलाफ नाबाद 93 रन, जिसे उन्होंने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला था। इस पारी की बदौलत दिल्ली को शानदार जीत मिली थी और राहुल ने यह साबित कर दिया था कि वह किसी भी परिस्थिति में गेम चेंजर हैं।

अब सवाल ये है कि क्या केएल राहुल अपने पूर्व मालिक और टीम के खिलाफ एक बड़ी पारी खेलकर ‘बदला’ नहीं तो ‘बयान’ देंगे? उनके बल्ले से निकली हर बाउंड्री इस बार सिर्फ रन नहीं, बल्कि एक संदेश भी होगी। दिल्ली को उनसे एक और दमदार पारी की उम्मीद होगी।

ये भी पढ़ें-   नेशनल हेराल्ड की लूट…संसद में ये बैग लेकर पहुंचीं बांसुरी स्वराज, कांग्रेस पर साधा निशाना