KNEWS DESK- एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर जहां क्रिकेट के मैदान पर अपनी बादशाहत दिखाई, वहीं मैच के बाद अपने बर्ताव से एक ऐसा संदेश दिया जिसने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, पूरे क्रिकेट जगत को झकझोर दिया। जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया, और यह महज़ एक इत्तेफाक नहीं, बल्कि एक सुनियोजित और सख्त संदेश था – “खेल अपनी जगह है, लेकिन देश के जज़्बात सबसे ऊपर हैं।”
मैच के बाद जहां आमतौर पर खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं, इस बार भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की ओर देखना तक जरूरी नहीं समझा। पाकिस्तानी खिलाड़ी लाइन लगाकर इंतजार करते रहे, लेकिन टीम इंडिया सीधे ड्रेसिंग रूम की ओर बढ़ गई और दरवाज़ा बंद कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय अचानक नहीं था, बल्कि भारत-पाक मैच से पहले भारतीय टीम के टॉप ऑफिशियल्स द्वारा आधे घंटे की मीटिंग में खिलाड़ियों को साफ हिदायत दी गई थी कि किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाना है। टीम के हर खिलाड़ी ने इस निर्देश का पालन किया।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर नवीद अख्तर चीमा ने टीम इंडिया के इस बर्ताव की शिकायत एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि यह शिकायत पीसीबी के इशारे पर की गई है।
हालांकि भारतीय खेमे से अब तक इस पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव का मैच के बाद दिया गया बयान ही भारत का रुख साफ करने के लिए काफी है “हम यह जीत पहलगाम हमले में शहीद हुए निर्दोष लोगों और हमारे बहादुर सैनिकों को समर्पित करते हैं। हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि देश सबसे पहले आता है।”
पाक कप्तान सलमान आगा, जो पहले ही मैच में बल्ले से फ्लॉप रहे (12 गेंदों पर सिर्फ 3 रन), मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल नहीं हुए। माना जा रहा है कि भारतीय कप्तान सूर्या द्वारा टॉस पर हाथ न मिलाने और मैच के बाद इग्नोर किए जाने से वह झल्ला गए और इंटरव्यू में हिस्सा नहीं लिया।
भारत ने इस मुकाबले में सिर्फ क्रिकेट नहीं खेला, बल्कि भावनात्मक और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना स्टैंड स्पष्ट किया।पहलगाम हमले को नहीं भूले हैं हम, खेल भावना से समझौता नहीं, लेकिन आत्मसम्मान से भी नहीं।