KNEWS DESK- महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला आज मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, मैच से पहले हुई बारिश के चलते मुकाबले की शुरुआत में देरी हुई है। अब टॉस दोपहर 3 बजे होगा और मैच का आरंभ उसके कुछ देर बाद किया जाएगा। मौसम साफ होने के बाद ग्राउंड स्टाफ तेजी से मैदान को खेलने लायक बनाने में जुटा है।
यह मुकाबला महिला क्रिकेट इतिहास के लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि भारत और दक्षिण अफ्रीका — दोनों टीमें पहली बार वर्ल्ड कप खिताब के लिए आमने-सामने हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन-
शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, स्नेह राणा, हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, उमा छेत्री।
टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और अब नजर अपने पहले वर्ल्ड कप खिताब पर है। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी, साथ ही दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा जैसी ऑलराउंडर खिलाड़ियों से टीम को बड़ी उम्मीदें हैं।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन-
लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), टैज्मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लूस, मारिजाने कैप, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शंगासे, काराबो मेसो।
साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट शानदार फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाजों में शामिल हैं। टीम की स्टार ऑलराउंडर मारिजाने कैप भी अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत के लिए चुनौती बन सकती हैं।