जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप के IPL 2025 में कमबैक पर सस्पेंस खत्म, 10 अप्रैल तक लौट सकता है ये खिलाड़ी

KNEWS DESK-  जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप के IPL 2025 में खेल सकते हैं या नहीं, इस पर अब फिर से सस्पेंस बढ़ गया है। हाल ही में आई खबरों के मुताबिक बुमराह की वापसी की तारीख अभी तय नहीं हुई है, जबकि आकाशदीप के 10 अप्रैल तक मैदान पर लौटने की संभावना जताई गई है।

पहले यह खबर थी कि जसप्रीत बुमराह 1 अप्रैल से मुंबई इंडियंस से जुड़ जाएंगे, लेकिन अब नई जानकारी के अनुसार उनकी वापसी में मिड-अप्रैल तक का वक्त लग सकता है। बुमराह पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन BCCI की मेडिकल टीम को लगता है कि तुरंत वर्कलोड बढ़ाना उनके लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है। इसलिए उन्हें और आराम देने का फैसला किया गया है।

इस फैसले के पीछे इंग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज भी है, जो IPL 2025 के बाद आयोजित की जानी है। BCCI के सूत्रों के मुताबिक, बुमराह की इंजरी थोड़ी गंभीर है और स्ट्रेस फ्रैक्चर से बचने के लिए उन्हें सावधानी बरतनी होगी। वह खुद भी अपनी फिटनेस को लेकर बेहद सतर्क हैं और BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं।

दूसरी ओर, आकाशदीप को भी बैक इंजरी की शिकायत है। वह और बुमराह दोनों ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से किसी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नहीं खेले हैं। आकाशदीप के बारे में जानकारी मिली है कि वह 10 अप्रैल तक मैदान पर वापसी कर सकते हैं, जिससे उनकी IPL में खेलती रहने की संभावना मजबूत हो गई है।

जसप्रीत बुमराह ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी इंजरी के कारण टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए थे, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठे थे। अब IPL 2025 में उनकी उपलब्धता पर नजरें टिकी हुई हैं।

क्या बुमराह मिड-अप्रैल तक मुंबई इंडियंस में कमबैक कर पाएंगे? या उनकी वापसी में और देरी होगी? यह सवाल क्रिकेट प्रशंसकों के बीच उठ रहा है। वहीं, आकाशदीप की तेजी से ठीक हो रही स्थिति से टीम के लिए भी राहत की खबर मिल रही है।

ये भी पढ़ें-   दूर कर दी हैं, हमने सारी बाधाएं आप उद्योग लगाएं, सरकार करेगी मदद- मुख्यमंत्री मोहन यादव

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.