KNEWS DESK- पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत जल्द होने वाली है। वहीं भारतीय एथलीटों के लिए इस बार बेहतरीन जर्सी दी गई है| इस जर्सी में बहुत सी खासियत भी हैं जो एथलीटों को काफी पसंद आई हैं|
पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से होने जा रहा है। भारत की ओर से इस मेगा इवेंट में महिला और पुरुष मिलाकर कुल 117 एथलीटों का दल भेजा जाएगा| भारतीय खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक के 16 खेलों में हिस्सा लेंगे। वहीं भारतीय एथलीटों के लिए JSW स्पोर्ट्स ने खास तरह के फैब्रिक वाली जर्सी बनाई है| यह जर्सी एथलीटों के लिए बेहद आरामदायक है| इसके अलावा आपको बता दें कि JSW स्पोर्ट्स ने जर्सी को तैयार करने में जिस कपड़े का इस्तेमाल किया है वह एथलीट के शरीर के साथ खिंचता है और उसके आकार के अनुसार ढल जाता है। साथ ही कपड़े में हवा का प्रवाह आसानी से होता है और गर्मी बाहर निकल जाती है, इसके अलावा इसमें ड्राईटेक प्लस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है| इससे एथलीट की त्वचा खेल के दौरान सूखी और ठंडी रहती है, और घर्षण या जलन नहीं होती, वहीं एंटी माइक्रोबियल से कपड़े में बदबू नहीं आएगी और यह खराब नहीं होगा। वहीं, फैंस के बीच इस खास जर्सी की डिमांड तेजी पकड़ ली है। अब तक लगभग 5 हजार से ज्यादा फैंस जर्सी के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- बजट सेशन देखने पहुंचीं अंतर-संसदीय संघ की प्रेसिडेंट, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया स्वागत