डिजिटल डेस्क- उड़ीसा के रायगढ़ में एक युवती को प्रेम के चलते दूसरी जाति के युवक से शादी करना महंगा पड़ गया। रायगढ़ में हुई इस अंतरजातीय शादी से नाखुश लोगों ने युवती के परिवार के 40 लोगों को सामूहिक तौर पर सिर मुंडवा कर गांव में घुमाया गया। उड़ीसा में हुई इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस गांव में पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई। जानकारी के मुताबिक रायगढ़ में रहने वाली एक युवती को पड़ोस के गांव में रहने वाले अनुसूचित जाति के लड़के से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों के दवाब में परिजनों ने शादी करवा दी। इस अंतरजातीय शादी से गांव के लोग नाखुश हो गये, जिसके बाद गांव के लोगों ने युवती के परिवार के 40 लोगों का सामूहिक मुंडन करवा दिया और पूरे परिवार को गांव में घुमाया। इसके बाद युवती के परिजनों का गांव में सामूहिक बहिस्कार का ऐलान कर दिया।
वीडियो वायरल होने के बाद शुरू हुई जांच
घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीाडिया में वायरल कर दिया। इस घटना के सामने आते ही काशीपुर के बीडीओ विजय सोय ने ब्लॉक के अधिकारियों को गांव में जाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं। अब जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी। साथ ही बताया गया है कि अगर इन अधिकारियों को जांच में कोई दोषी मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में आज भी जाति आधारित भेदभाव की तस्वीर देखने को मिलती है।
परिवार वालों पर दिया शुद्धिकरण का जोर
परिवार को इस दबाव में आकर जानवरों की बलि देनी पड़ी और साथ ही कुल 40 सदस्यों को मुंडन संस्कार करवाना पड़ा। गांव वालों ने लड़की के परिवार का बहिष्कार कर दिया था और कहा कि अगर वे अपनी जाति में वापस आना चाहते हैं तो यह आवश्यक है। इस कड़ी प्रक्रिया का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें मुंडन संस्कार करते हुए परिवार के एक सदस्य को देखा जा सकता है।