KNEWS DESK – 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुक़ाबला खेला गया| मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को हरा कर वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम कर ली| भारतीय टीम की हार के बाद इंडिया के करोड़ों फैंस काफी दुखी हुए |वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश में भारत की हार का जश्न मनाया गया है|इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, यह कहना मुश्किल है|
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुक़ाबला
दरअसल विश्व कप का फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला गया| इसमें भारत को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा| टीम इंडिया ने गेम में बने रहने की पूरी कोशिश की| लेकिन यह ज्यादा देर तक नहीं हो सका| भारत को हारकर वर्ल्ड कप का खिताब गंवाना पड़ा| एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश की ढाका यूनिवर्सिटी में भारत की हार का जश्न मनाया गया है| इस वीडियो भारी संख्या में लोग नजर आ रहे हैं, जो कि बड़ी स्क्रीन पर चल रहे मैच को देख रहे हैं|
वीडियो पर बांग्लादेश के लोगों ने दी प्रतिकिया
एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो को 60 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है| इस वीडियो कमेंट में एक वीडियो शेयर किया गया है| इसमें बांग्लादेश के लोग इंडिया की हार को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं| भारतीय टीम की हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत पूरी टीम के फैन निराश नजर आए| यह मैच देखने एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे|
Mass Celebration of
" INDIA’S DEFEAT" in TSC, Dhaka University, Bangladesh.Thousands gathered and cheered as India lost against Australia in WC Final.
It's not about 🇦🇺, even if Vatican city play against India 🇮🇳, Majority of us will support them. #INDvsAUS pic.twitter.com/JeyrkeQuif— 🇵🇸 🔻Sh_ak_ib🔻🇧🇩 (@sh_akib_hq) November 20, 2023