पहले ही ओवर में टीम इंडिया ने दिखाए अपने तेवर, खौफ में दिखी आस्ट्रेलिया

KNEWS DESK- भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पहला सेमीफाइल में आस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर भारत को 265 का लक्ष्य दिया है। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरूआत की। रोहित शर्मा ने चौके के साथ अपना खाता खोलकर यह संदेश दिया कि पूरे मैच के दौरान उनका अंदाज क्या रहने वाला है।

एक ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 रन बिना किसी नुकसान के था। दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने नाथन एलिस की बाल पर एक शानदार छक्का जड़ा। दूसरे ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 15 रन का था। तीसरे ओवर में केवल 2 रन आए। ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने कवर की तरफ हवाई शॉट खेला। मार्नस लाबुशेन उल्टी दिशा में दौड़े लेकिन बॉल को लपक नहीं पाए। भारत ने 3 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 17 रन बना लिए।

शॉर्ट मारते विराट कोहली

पांचवे ओवर में बेन ड्वारशुइस की बाल पर शुभमन गिल 8 रन बनाकर बोल्ड हो गए। भारतीय टीम ने 30 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। शुभमन गिल को पारी के दूसरे, तीसरे और पांचवें ओवर में जीवनदान मिल चुका था। शुभमन गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए।

शुभमन गिल के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पारी संभाली पर 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत का दूसरा विकेट गिर गया। रोहित शर्मा 29 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कूपर कोलोनी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। उनकी जगह क्रीज पर श्रेयस अय्यर आये हैं। 10 ओवर में टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए। भारत का स्कोर 16 ओवर के बाद दो विकेट पर 82 रन हो गया। विराट कोहली 23 रन व श्रेयस अय्यर 22 रनों के साथ क्रीज पर डटे हुए है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.