KNEWS DESK – टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में जोरदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मुकाबले में 5 विकेट से मात दी। होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा था। लेकिन तीसरे मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया को दबाव में रखा।
अर्शदीप और वरुण की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम में वापसी करने वाले अर्शदीप सिंह (3 विकेट, 35 रन) ने पारी की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। वहीं वरुण चक्रवर्ती (2 विकेट, 33 रन) ने मिडिल ओवरों में अपनी स्पिन से विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान किया।
हालांकि, टिम डेविड (74 रन) और मार्कस स्टोइनिस (64 रन) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
सुंदर की तूफानी पारी से भारत की जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने एक बार फिर तेज शुरुआत की। अभिषेक शर्मा (25 रन) और शुभमन गिल (15 रन) ने शुरुआती आक्रामक पारी खेली, लेकिन बड़ी साझेदारी नहीं बन पाई। कप्तान सूर्यकुमार यादव (24 रन) और तिलक वर्मा (29 रन) ने रफ्तार बनाए रखी।
इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर (49 नाबाद) ने अंत तक टिककर शानदार पारी खेली और जितेश शर्मा (22 नाबाद) के साथ मिलकर भारत को 19वें ओवर में जीत दिला दी।
भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। चौथा मुकाबला अब 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया के पास सीरीज में बढ़त हासिल करने का मौका होगा।