श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन, जानिए किसे मिली टीम की कमान

KNEWS DESK, श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया है और वनडे, टी20 दोनों सीरीज का ऐलान कर दिया गया है| वहीं टीम की कप्तानी भी सौंप दी गई है|

Team India Squad for Sri Lanka Tour White Ball Series Announced Today Rohit Sharma Virat Kohli BCCI | आज श्रीलंका दौरे के लिए होगा टीम इंडिया का एलान, जानें वनडे और टी20

भारत और श्रीलंका सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है, जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने टीम की घोषणा कर दी है| वनडे और टी20 दोनों सीरीजों के ऐलान के साथ टीम की कप्तानी की भी घोषणा हो गई है| टी20 की कप्तानी की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है| वहीं वनडे सीरीज के कप्तान रोहित शर्मा ही रहेंगे| हालाकिं टी20 और वनडे सीरीज के उपकप्तान शुभमन गिल ही रहेंगे| इसके अलावा आपको बता दें कि पिछले महीने भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने टी20I फोर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी| वहीं ये दोनों स्टार खिलाड़ी अभी टेस्ट और वनडे खेलना जारी रखेंगे|

T20I की टीम…

टी20 मैचों के लिए टीम की अगुवाई सूर्यकुमार यादव करेंगे और उपकप्तान शुभमन गिल होंगे| वहीं टीम में इनके अलावा यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज को जगह मिली है| वहीं टी20 सीरीज 3 मैचों की सीरीज है|

वनडे टीम…

श्रीलंका दौरे पर एकदिवसीय मैचों के लिए विराट और रोहित उपलब्ध होंगे| टीम के कैप्टन रोहित शर्मा रहेंगे और उपकप्तानी शुभमन गिल करेंगे| टीम में विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मो. सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा शामिल हैं| इसके अलावा वनडे सीरीज 5 मैचों की सीरीज है|

 

 

 

About Post Author