टीम इंडिया ने 7 ओवर में गंवाए 3 विकेट, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल की साझेदारी ने संभाली पारी

KNEWS DESK-  भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे मुकाबले में टीम इंडिया को पहले 7 ओवर में ही तीन बड़े झटके लग चुके थे। शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली के जल्दी आउट होने के बाद भारतीय पारी पर संकट गहरा गया था। लेकिन श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाल लिया और दोनों के बीच 42 रनों की अहम साझेदारी हो गई।

श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल का संघर्षपूर्ण प्रयास

श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने मिलकर भारत को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की है। दोनों ने क्रीज पर टिककर कीवी गेंदबाजों का सामना किया और विकेट से दूरी बनाए रखी। इस साझेदारी ने टीम को राहत दी, और 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन हो चुका है।

भारत को अभी भी मजबूत साझेदारी की जरूरत

भारत के लिए अब यह बेहद महत्वपूर्ण है कि श्रेयस और अक्षर अपनी साझेदारी को और आगे बढ़ाएं और टीम को एक मजबूत स्कोर की ओर ले जाएं। दोनों बल्लेबाजों के लिए यह मौका है कि वे अपनी टीम को संकट से बाहर निकालें और भारत के स्कोर को अच्छे स्तर तक ले जाएं।

कीवी गेंदबाजों ने पहले कुछ ओवरों में भारतीय बल्लेबाजी को परेशान किया था, लेकिन अय्यर और पटेल की साझेदारी ने स्थिति को संभालने का काम किया है। अब भारत को आगे बढ़ने के लिए इन दोनों पर निर्भर रहना होगा और उन्हें इन मुश्किल परिस्थितियों में अपना आत्मविश्वास बनाए रखना होगा।

ये भी पढ़ें-   मायावती का बड़ा फैसला: भतीजे आकाश आनंद को सभी पदों से हटाया, भाई आनंद कुमार को दी नेशनल कोऑर्डिनेटर की नई जिम्मेदारी

About Post Author