KNEWS DESK – टीम इंडिया ने गोल्ड कोस्ट के कैरारा ओवल में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। इस जीत के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कभी टी20 सीरीज न हारने का अपना रिकॉर्ड कायम रखा है। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर्स शिवम दुबे, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया।
पहले बल्लेबाजी में भारत ने बनाया लड़ने लायक स्कोर
गोल्ड कोस्ट की चुनौतीपूर्ण पिच पर पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए, जबकि अभिषेक शर्मा (28) और शिवम दुबे (22) ने अहम योगदान दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 10 गेंदों में 20 रन जोड़कर तेज़ शुरुआत दिलाई। आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल (21) और वॉशिंगटन सुंदर (12) ने तेज़ रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 21 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि एडम जैम्पा ने भी 3 विकेट अपने नाम किए।
अक्षर और दुबे ने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत ठीक रही, लेकिन भारतीय स्पिन जोड़ी अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने बीच ओवरों में कमाल दिखा दिया। अक्षर ने मैथ्यू शॉर्ट (25) और जॉश इंग्लिस (12) के विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए, जबकि दुबे ने कप्तान मिचेल मार्श (30) और खतरनाक टिम डेविड (14) को आउट कर मैच भारत की ओर मोड़ दिया।
इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने गेंदबाजी में कहर ढा दिया। उन्होंने सिर्फ 8 गेंदों में 3 रन देकर 3 विकेट झटके, जिससे ऑस्ट्रेलिया की पारी 18.2 ओवर में मात्र 119 रन पर सिमट गई।
सीरीज जीत की ओर टीम इंडिया
इस जीत के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अब अगला और निर्णायक मुकाबला भारत को सीरीज अपने नाम करने का मौका देगा। शिवम दुबे और अक्षर पटेल के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन ने एक बार फिर दिखा दिया कि टीम इंडिया के पास संतुलन और गहराई दोनों हैं।