KNEWS DESK, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की बल्लेबाजीक्रम का खुलासा किया है। कप्तान ने जानकारी दी कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से एडिलेड में शुरू होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में मध्यम क्रम में बल्लेबाजी करेंगे। इसका मतलब है कि के. एल. राहुल की सलामी बल्लेबाजी तय है।
युवा यशस्वी जायसवाल और दिग्गज के. एल. राहुल के बीच रिकॉर्ड साझेदारी को देखते हुए क्रिकेट के जानकारों की राय बंट गई है। कुछ का मानना है कि रोहित को निचले क्रम में आना चाहिए, जबकि दूसरे क्रम में बदलाव नहीं चाहते। के. एल. राहुल ने पर्थ टेस्ट में 26 और 77 रन बनाए थे। उन्होंने शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में 201 रन की साझेदारी की थी, जिसे भारत ने 295 रन से जीता था।
बता दें कि सिर्फ रोहित ही टेस्ट में वापसी नहीं कर रहे, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी फिट हैं और टीम के लिए उपलब्ध हैं। वे देवदत्त पडिक्कल की जगह ले सकते हैं, जो कुछ खास नहीं कर सके हैं। गिल ने कैनबरा में पीएम इलेवन के खिलाफ महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाया था। वहीं अहम सवाल ये भी है कि एडिलेड में स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई कौन करेगा। अश्विन-जडेजा की अनुभवी जोड़ी या वाशिंगटन सुंदर किसी दिग्गज के साथ दिखेंगे। एडिलेड की पिच स्पिनरों के मुताबिक है। लिहाजा संभावना कम है कि युवा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी टीम में बने रहेंगे।
इसके अलावा दूसरा टेस्ट भारत को 2020 में उसी जगह अपनी हार का बदला लेने का मौका देगा। उस मैच की दूसरी पारी में पूरी टीम महज 36 रन पर आउट हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने मेहमानों पर आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।