237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया, शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने संभाली पारी

KNEWS DESK- सिडनी वनडे में 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी पारी की शुरुआत कर दी है। ओपनिंग की जिम्मेदारी एक बार फिर कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने संभाली है। दोनों बल्लेबाज फिलहाल क्रीज पर डटे हुए हैं और टीम को मजबूत शुरुआत देने की कोशिश कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 236 रन पर ऑल आउट हो गई थी। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव ने अहम विकेट झटके। अब टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए 50 ओवरों में 237 रन बनाने हैं।

कप्तान शुभमन गिल, जो पिछले कुछ मैचों में फॉर्म में नजर आ रहे हैं, आज भी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने के लिए मैदान में डटे हैं। वहीं रोहित शर्मा अपने स्वाभाविक अंदाज में पारी की शुरुआत कर रहे हैं। दोनों बल्लेबाज जानते हैं कि शुरुआती साझेदारी इस मैच के नतीजे में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।

सीरीज फिलहाल बराबरी पर है और यह मुकाबला निर्णायक बन चुका है। भारत के पास यह मौका है कि वह ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सीरीज अपने नाम करे।
टीम की बल्लेबाजी में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और अक्षर पटेल जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज मौजूद हैं, जो किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख पलट सकते हैं।

सिडनी की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल बताई जा रही है, लेकिन जैसे-जैसे गेंद पुरानी होगी, स्पिनर्स की भूमिका अहम हो सकती है। शाम के समय ओस भी रन बनाने में मददगार साबित हो सकती है।