टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत शामिल, के. एल. राहुल को जगह नहीं

KNEWS DESK- अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया। अहमदाबाद में हुई बैठक के बाद 15 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया गया। चार खिलाड़ियों को रिजर्व रखा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत की टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज।

टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की 16 महीने बाद वापसी हुई है। पंत दिसंबर 2022 में कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल होने के बाद से मैदान से बाहर थे। उन्होंने आईपीएल में अपने दमदार अंदाज से सेलेक्टरों का भरोसा जीता हालांकि के. एल. राहुल सेलेक्टरों का भरोसा जीतने में नाकाम रहे हैं। दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन टीम में शामिल हैं।

शुभमन गिल और रिंकू सिंह को स्टैंड बाई में रखा गया। शिवम दुबे को मुख्य टीम में जगह मिली।

ये भी पढ़ें- जगन मोहन रेड्डी को रिमोट से कंट्रोल कर रहे हैं पीएम मोदी, वाईएस शर्मिला ने जगन मोहन रेड्डी पर कसा तंज

About Post Author