T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बाहर, ईशान किशन की दमदार वापसी

KNEWS DESK – अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। 20 दिसंबर को मुंबई स्थित BCCI मुख्यालय में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई, जिसमें 15 खिलाड़ियों के नामों पर मुहर लगी। इस टीम का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव करेंगे। टीम की घोषणा BCCI सचिव देवजीत साइकिया ने की।

शुभमन गिल बाहर, ईशान किशन की वापसी

टीम चयन की सबसे बड़ी चर्चा शुभमन गिल के बाहर होने को लेकर रही। खराब T20 फॉर्म के चलते गिल को टीम में जगह नहीं मिली, जबकि ईशान किशन ने दमदार घरेलू प्रदर्शन के दम पर टीम में वापसी की है। उनके साथ रिंकू सिंह की भी वर्ल्ड कप टीम में एंट्री हुई है।

शुभमन गिल के बाहर होने के बाद चयनकर्ताओं ने अक्षर पटेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को टीम से बाहर कर दिया गया है, जो हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज का हिस्सा थे।

बुमराह संभालेंगे पेस अटैक, स्पिन की जिम्मेदारी कुलदीप-वरुण पर

टीम इंडिया के पेस अटैक की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी। तेज गेंदबाजी में उनका साथ अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा देंगे। स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती अहम भूमिका निभाएंगे। ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने वर्ल्ड कप टीम में बनाए रखा है। तिलक वर्मा चार मैचों में 187 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे| हार्दिक पंड्या ने 186 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 142 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे| वरुण चक्रवर्ती ने 4 मैचों में 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता|

ईशान किशन की वापसी की वजह

ईशान किशन की टीम में वापसी की सबसे बड़ी वजह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका धमाकेदार प्रदर्शन रहा। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा छक्के, सबसे ज्यादा शतक, ईशान ने अपनी कप्तानी में झारखंड को पहली बार SMAT चैंपियन बनाया और 10 मैचों में 500 से ज्यादा रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज की 3 पारियों में सिर्फ 32 रन ही बना सके।

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *