KNEWS DESK- एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वॉड का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। इस बार चयनकर्ताओं ने अपेक्षित चेहरों पर भरोसा जताया है, लेकिन कुछ नामचीन खिलाड़ियों को बाहर रखकर चौंकाया भी है।
टीम के ऐलान के साथ ही भारत ने अपने खिताब को बचाने की रणनीति भी साफ कर दी है — यह टीम तेज, संतुलित और युवा जोश से भरपूर है।
टीम की ओपनिंग जोड़ी में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को मौका मिला है। अभिषेक फिलहाल T20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं, और उनका प्रदर्शन चयनकर्ताओं के विश्वास का सबसे बड़ा कारण रहा है। संजू सैमसन, जो शीर्ष क्रम में स्थिरता लाते हैं, उन्हें फिर से मौका मिला है। तिलक वर्मा, जो वर्ल्ड नंबर 2 T20 बल्लेबाज हैं, भी टॉप ऑर्डर का हिस्सा होंगे।
टीम इंडिया की स्क्वॉड (एशिया कप 2025)
- सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
- शुभमन गिल (उप-कप्तान)
- अभिषेक शर्मा
- तिलक वर्मा
- हार्दिक पंड्या
- शिवम दुबे
- अक्षर पटेल
- जितेश शर्मा
- जसप्रीत बुमराह
- वरुण चक्रवर्ती
- अर्शदीप सिंह
- कुलदीप यादव
- संजू सैमसन
- हर्षित राणा
- रिंकू सिंह
भारत ने 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप जीता था, और इस बार कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम अपने टाइटल डिफेंस के मिशन पर है। भारत अब तक 8 बार एशिया कप जीत चुका है, जो इस टूर्नामेंट का सर्वाधिक रिकॉर्ड है।
UAE में 9 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को होगा, और 14 सितंबर को बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान भिड़ंत होने जा रही है।