KNEWS DESK- टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत बीते गुरुवार को जॉर्जटाउन में गत चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से हराकर फाइनल में पहुंच गया। कप्तान रोहित शर्मा की दमदार हीटिंग के साथ अक्षर और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने जीत के साथ इंग्लैंड से 2022 की विश्व कप हार का बदला लिया।
रोहित पिछले 12 महीने के अंदर तीन आईसीसी वर्ल्ड फाइनल में टीम का नेतृत्व करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्हीं की अगुवाई में टीम इंडिया 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, 2023 वनडे वर्ल्ड कप और अब टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। टॉस हार पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर प्रोविडेंस की मुश्किल पिच पर 171 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। कप्तान रोहित शर्मी ने 39 गेंदों में 57 रनों की धुधांधार पारी खेली।
वहीं सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में 47 रन और हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदों में 23 रन बनाए। रवींद्र जड़ेजा के 17 रन और अक्षर पटेल के 10 रन भी उपयोगी साबित हुए। जवाब में, इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने बुरी तरह लड़खड़ा गई और महज 16.4 ओवर में 103 रन पर ऑल आउट हो गई। अक्षर ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं कुलदीप यादव ने भी चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट झटके। अपनी क्लासिक धीमी ऑफ-कटर के साथ जसप्रित बुमराह ने 12 रन देकर इंग्लैड के दो बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया।
अब शनिवार को भारत की खिताबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंत होगी। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था और अब उसके पास फिर से ट्रॉफी घर लाने का अच्छा मौका है।
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज 28 जून 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्यौरा