sports desk, ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने रविवार 26 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का लगातार तीसरी और कुल छठी बार खिताब अपने नाम किया। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया देश की यह 21वीं आईसीसी ट्रॉफी है। बेथ मूनी प्लेयर ऑफ द मैच और एश्ले गार्डनर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुनी गईं।
केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी के नाबाद 74 रन की पारी की मदद से 20 ओवर में 6 विकेट पर 156 रन का स्कोर बनाया। अर्धशतक लगाने के साथ ही बेथ मूनी ने इतिहास रचा। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी टी20 विश्व कप फाइनल में दो अर्द्धशतक बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं हैं।
बेथ मूनी ने नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 53 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी खेली। इसके अलावा एलिसा हीली (18) के साथ पहले विकेट के लिए 36 और एश्ले गार्डनर (29) के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की। साउथ अफ्रीका के लिए शबनीम इस्माइल और मारिजान कैप ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम शुरू से ही स्ट्राइक रेट मेंटेन रखने के लिए संघर्ष कर रही थी। अंततः वह जीत हासिल करने में नाकाम रही और 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 5 ओवर में 46 रन बनाए थे, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम अपने आखिरी 5 ओवर में 39 रन ही बना पाई।
पहली बार टी20 विश्व कप के फाइनल में खेल रही साउथ अफ्रीका की ओर से लॉरा वोलवार्ट के अलावा केवल क्लो ट्रायोन ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाईं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 55 रन भी जोड़े। लगातार सातवीं बार फाइनल खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ले गार्डनर (4 ओवर में 20 रन पर एक विकेट), मेगन शुट (4 ओवर में 23 रन पर 1 विकेट) और डार्सी ब्राउन (चार ओवर में 25 रन पर एक विकेट) ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट चटकाया।
महिला ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी बार खिताब की हैट्रिक लगाई है। इससे पहले 2010, 2012, 2014, 2018, 2020 में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था। ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम अब तक 7 बार (1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013, 2022) एकदिवसीय विश्व कप जीत चुकी है।
यदि पुरुषों की टीम की उपलब्धियों को जोड़ दें तो ऑस्ट्रेलिया ने 21वीं बार आईसीसी की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने पांच बार (1987, 1999, 2003, 2007, 2015) एकदिवसीय विश्व कप, एक बार (2021) टी20 विश्व कप और दो बार (2006, 2009) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती है।