T20 World Cup 2026: पाकिस्तान बाहर हुआ तो बांग्लादेश की होगी एंट्री? ICC के नए प्लान पर चर्चा तेज

KNEWS DESK- टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले के बहिष्कार पर गंभीरता से विचार कर रहा है। इस मुद्दे ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की चिंता बढ़ा दी है।

26 जनवरी को PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी। इस बैठक में भारत के खिलाफ होने वाले मैच को बॉयकॉट करने का प्रस्ताव भी रखा गया। सूत्रों के मुताबिक इस पर अंतिम फैसला शुक्रवार तक लिया जा सकता है। हालांकि इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि अगर पाकिस्तान इस मुकाबले का बहिष्कार करता है तो उसे पूरे टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किया जा सकता है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ICC के भीतर इस बात पर चर्चा हो रही है कि अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटने या किसी एक मैच का बहिष्कार करता है, तो उसकी जगह बांग्लादेश को ग्रुप ए में दोबारा शामिल किया जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऐसी स्थिति में बांग्लादेश को अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलने की अनुमति दी जाएगी।

गौरतलब है कि बांग्लादेश को पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया गया था। उसने आखिरी समय पर अपने मैच भारत के बजाय श्रीलंका में खेलने की मांग रखी थी। इस मुद्दे पर ICC ने वोटिंग कराई, जिसमें बांग्लादेश को समर्थन नहीं मिला और उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इसके बाद से पाकिस्तान लगातार बांग्लादेश के समर्थन में बयान देता रहा है।

जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान केवल भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले, जो 15 फरवरी को प्रस्तावित है, का ही बहिष्कार करने की योजना बना रहा है। हालांकि क्रिकेट विशेषज्ञों और मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि ऐसा कदम पाकिस्तान के लिए बेहद महंगा साबित हो सकता है।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के खिलाफ मैच न खेलने को ICC के साथ किए गए अनुबंध का सीधा उल्लंघन माना जाएगा। इसके परिणामस्वरूप पाकिस्तान पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।

अगर पाकिस्तान ने बहिष्कार का रास्ता चुना, तो उसे न सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किया जा सकता है, बल्कि भविष्य के बड़े टूर्नामेंट्स जैसे वर्ल्ड कप और एशिया कप से भी निलंबन का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा PCB को आर्थिक नुकसान और साख पर भी गंभीर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल सभी की नजरें पाकिस्तान सरकार और PCB के अंतिम फैसले पर टिकी हैं। आने वाले दिनों में लिया गया निर्णय यह तय करेगा कि पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलेगा या खुद को एक बड़े क्रिकेट संकट में डाल देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *