T20 वर्ल्ड कप 2026: बांग्लादेश के मुकाबलों का वेन्यू बदलने की संभावना, साउथ इंडिया में हो सकते हैं मैच

KNEWS DESK- T20 वर्ल्ड कप 2026 के आयोजन को लेकर बांग्लादेश के मुकाबलों के वेन्यू में बदलाव की खबरें सामने आई हैं। अब तक तय शेड्यूल के अनुसार बांग्लादेश के सभी ग्रुप मुकाबले कोलकाता और मुंबई में होने थे। लेकिन हाल ही में खबरें आ रही हैं कि BCCI ने मुकाबलों को दक्षिण भारत के शहरों में शिफ्ट करने का फैसला किया है। संभावना है कि अब ये मैच चेन्नई और तिरुवनंतपुरम में कराए जा सकते हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC को ईमेल भेजकर अपने मुकाबलों का वेन्यू बदलने की मांग की थी। इसके पीछे मुख्य कारण था सुरक्षा का हवाला। बांग्लादेशी खिलाड़ियों को लेकर पिछले कुछ समय में उठे विवाद और प्रदर्शन ने उन्हें भारत में खेलने को लेकर सतर्क कर दिया।

दरअसल, हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और हत्याओं के विरोध में BCCI ने IPL से बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को बाहर किया था। BCB ने इसे अपने खिलाड़ियों के खिलाफ अनुचित कार्रवाई मानते हुए ICC से भारत से बाहर वेन्यू शिफ्ट करने की मांग की।

एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश के मुकाबलों को श्रीलंका शिफ्ट करने की संभावना कम ही है। इसके बजाय अधिक संभावना है कि मुकाबले भारत के दक्षिणी शहरों में कराए जाएं। इसका मतलब है कि ग्रुप मैच अब कोलकाता और मुंबई की बजाय चेन्नई और तिरुवनंतपुरम में होंगे।

T20 वर्ल्ड कप 2026 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने वाला है। फिलहाल शेड्यूल पर अंतिम फैसला ICC और BCCI द्वारा जल्द ही घोषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *