KNEWS DESK- टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने को लेकर बांग्लादेश की डेडलाइन अब खत्म होने वाली है। 17 जनवरी को ढाका में हुई बैठक के बाद ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को 21 जनवरी तक अपना अंतिम फैसला देने को कहा था।
लेकिन डेडलाइन करीब आते-आते भी बांग्लादेश की तरफ से कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है। बोर्ड की चुप्पी जारी रहने पर अब यह आशंका बढ़ रही है कि बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है।
पिछली बातचीत में बांग्लादेश ने साफ कर दिया था कि वह टूर्नामेंट में खेलने को तैयार है, लेकिन एक शर्त पर। BCB की मांग थी कि उसके मैच भारत में न होकर श्रीलंका में कराए जाएं, क्योंकि श्रीलंका इस टूर्नामेंट का दूसरा होस्ट देश है। उन्होंने यह वजह भी बताई कि भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर उन्हें चिंता है।
इसके अलावा बांग्लादेश ने ग्रुप बदलने की भी मांग रखी। वर्तमान में बांग्लादेश ग्रुप C में है, जबकि आयरलैंड ग्रुप B में है, जिसमें सभी मैच श्रीलंका में होने हैं। बांग्लादेश का तर्क था कि उसे आयरलैंड के ग्रुप में डाल दिया जाए, ताकि उसके मैच श्रीलंका में हो सकें।
लेकिन ICC ने इन मांगों को खारिज कर दिया था और साफ कर दिया था कि न तो शेड्यूल बदला जाएगा और न ही ग्रुप। ICC ने BCB को अल्टीमेटम दिया था कि 21 जनवरी तक कोई अंतिम निर्णय ले।
अब सवाल यह उठता है कि अगर बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है, तो उसकी जगह कौन लेगा? रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्थिति में स्कॉटलैंड को मौका मिल सकता है। स्कॉटलैंड की रैंकिंग बांग्लादेश से बेहतर मानी जा रही है, इसलिए ICC इसे विकल्प के तौर पर देख सकता है। हालांकि, अभी तक ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है कि ICC ने स्कॉटलैंड क्रिकेट बोर्ड से संपर्क किया है या नहीं।