KNEWS DESK- टी20 वर्ल्ड कप जैसे-जैसे करीब आ रहा है, भारत और बांग्लादेश के बीच जारी विवाद क्रिकेट प्रेमियों के लिए चिंता का विषय बन गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अब तक अपने रुख में कोई बदलाव नहीं किया है और भारत में अपनी टीम भेजने से इनकार किया है। BCB ने सुरक्षा को लेकर ICC को पहले ही 4 जनवरी को ईमेल किया था और अब इस मामले में एक बार फिर अपनी स्थिति दोहराई है।
BCB ने ICC से मांग की है कि उसके मैच भारत की बजाय श्रीलंका में आयोजित किए जाएं। ICC ने फिलहाल इस मांग को स्वीकार करने से इनकार किया है और बोर्ड से सुरक्षा चिंताओं पर अधिक विस्तार से जानकारी देने को कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक BCB ने ICC के सवालों के जवाब में दूसरा ईमेल भेजा है। हालांकि, बोर्ड के अंदर इस मामले को लेकर एक राय नहीं है। कुछ सदस्यों का मानना है कि ICC और BCCI के साथ चर्चा के दरवाजे खुले रखने चाहिए।
मौजूदा स्थिति का असर बांग्लादेशी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ पर भी दिखने लगा है। IPL 2026 से मुस्तफिजुर रहमान को बाहर करने के BCCI के फैसले के बाद शुरू हुआ विवाद अब खिलाड़ियों को बेचैन कर रहा है। इसके अलावा, बैट और किट बनाने वाली भारतीय कंपनी SG ने बांग्लादेशी खिलाड़ियों के साथ अपने करार रद्द कर दिए हैं, जिससे खिलाड़ियों में असहजता बढ़ी है।
विदेशी कोचिंग स्टाफ के सदस्य भी परेशान हैं। क्रिकबज की रिपोर्ट में एक कोच ने कहा, “हम यहां क्रिकेट खेलने के लिए आए हैं और वर्ल्ड कप से बड़ा क्या हो सकता है? मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मामला जल्दी सुलझे।”
ICC का अगला कदम और BCB का रुख तय करेगा कि क्या बांग्लादेश टीम वर्ल्ड कप के लिए भारत जाएगी या विवाद और बढ़ेगा।