KNEWS DESK- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की एक अहम मांग पर अब स्थिति साफ होती नजर आ रही है। बांग्लादेश ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से आग्रह किया था कि उसके T20 वर्ल्ड कप मुकाबलों को भारत से हटाकर श्रीलंका में आयोजित किया जाए, लेकिन ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC ने इस मांग को स्वीकार नहीं किया है।
दरअसल, बांग्लादेश ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए कहा था कि मौजूदा हालात में वह भारत का दौरा नहीं करना चाहता। इसी आधार पर उसने अपने ग्रुप स्टेज मुकाबलों के वेन्यू बदलने की मांग उठाई थी। हालांकि ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार ICC ने बांग्लादेश को पहले से तय शेड्यूल के अनुसार ही खेलने का निर्देश दिया है।
इसका मतलब यह है कि बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे, जिसमें कोलकाता और मुंबई जैसे वेन्यू शामिल हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के बावजूद ICC ने वेन्यू शिफ्ट करने का कोई फैसला नहीं लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश द्वारा यह मांग उस समय उठाई गई थी, जब उसके तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किया गया। मुस्तफिजुर को आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऑक्शन में खरीदा था, लेकिन बाद में उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया।
मुस्तफिजुर को आईपीएल से हटाए जाने के फैसले को बांग्लादेश के खेल मंत्रालय और क्रिकेट बोर्ड ने अपमानजनक बताया था। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें ICC से T20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों का वेन्यू बदलने की मांग करने का फैसला लिया गया।
BCB की ओर से इस संबंध में ICC को ईमेल भेजा गया था, जिस पर अब जवाब मिल चुका है। हालांकि, इस पूरे मामले पर ICC की आधिकारिक सार्वजनिक प्रतिक्रिया अभी आना बाकी है।
फिलहाल, उपलब्ध जानकारी के अनुसार बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे और टूर्नामेंट का शेड्यूल यथावत रहेगा।