टी20 वर्ल्ड कप 2024: वेस्टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से हराया, शाई होप ने खेली 82 रनों की पारी

KNEWS DESK- टी20 वर्ल्ड कप के सह-मेजबान वेस्टइंडीज ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में ग्रुप टू सुपर एट मैच में अमेरिका को 9 विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए अमेरिका ने 19 ओवर और पांच बॉल पर 128 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल ने 31 रन देकर तीन विकेट और रोस्टन चेज ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए।

शाई होप ने खेली 82 रन की पारी

वेस्टइंडीज ने सिर्फ 10 ओवर और पांच बॉल में ही जीत का टारगेट हासिल कर लिया। शाई होप ने आठ छक्कों और चार चौकों की मदद से 39 गेंद पर नाबाद 82 रन, जबकि निकोलस पूरन ने तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 13 बॉल पर नाबाद 27 रन बनाए। जॉनसन चार्ल्स आउट होने वाले वेस्टइंडीज के इकलौते बैट्समैन थे।
इस जीत के साथ कैरेबियाई टीम दो अंक और 1.814 के नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

संयुक्त राज्य अमेरिका- स्टीवन टेलर, एंड्रीस गौस (विकेट कीपर), नितीश कुमार, आरोन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, नोस्तुश केंजीगे, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर।

वेस्टइंडीज- जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), रोस्टन चेस, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओबेय मैककॉय।

ये भी पढ़ें-   एक्सईएन अभिषेक यादव के निलंबन की संस्तुति व विभागीय कार्रवाई का मामला हुआ गर्म, डीएम आवास के निर्माणाधीन स्वीमिंग पूल की कथित फोटो की वायरल

About Post Author