KNEWS DESK- निकोलस पूरन की 53 गेंदों में 98 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 5 विकेट पर 218 रन बनाए, जिसके बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेंट लूसिया के ग्रॉस आइलेट में डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मैच में 104 रनों से जीत दर्ज की।
दोनों टीमों के सुपर 8 में जगह पक्की होने के बाद, दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया, जिसमें निकोलस पूरन ने 53 गेंदों में 98 रनों की पारी के दौरान छक्के जड़े। बीच के ओवरों में, अफगानिस्तान के स्पिनरों ने रन बनाने पर ब्रेक लगाया, लेकिन पारी के आखिरी छोर पर पूरन ने खुलकर खेलते हुए वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाने में मदद की।
अफगानिस्तान का पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ, क्योंकि पूरन ने अपने इस मैच में 8 छक्के और 6 चौके लगाए। जवाब में, अफगानिस्तान स्कोरबोर्ड के दबाव में आकर 16.2 ओवर में सिर्फ 114 रन ही बना सका। मेजबान वेस्टइंडीज का सामना 20 जून को सुपर 8 ग्रुप 2 मैच में इंग्लैंड से होगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
वेस्टइंडीज प्लेइंग इलेवन-
ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, रोवमैन पॉवेल (सी), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, ओबेड मैककॉय।
अफगानिस्तान प्लेइंग इलेवन-
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।
ये भी पढ़ें- दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे सीएम धामी, चाय की दुकान पर खुद बनाई चाय, खिलाड़ियों संग खेला फुटबॉल