KNEWS DESK, T20 world cup 2024 में भारत ने अपने दूसरे सुपर 8 मुकाबले में बांग्लादेश को 50 रनों से हरा दिया| वहीं अभी तक इंडिया ने अपने दोनों सुपर 8 के मुकाबलों में जीत हासिल की है| इस जीत के बाद भारत की टीम का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय है|
भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 का सातवां मुकाबला शनिवार, 22 जून को था| जिसमें भारत और बांग्लादेश एक दूसरे के आमने – सामने थे| वहीं इंडिया सुपर 8 का अपना दूसरा मैच खेल रही थी| यह मुकाबला एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में था| वहीं बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसमें भारत ने पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को 196 रनों का टारगेट दिया लेकिन बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सकी और केवल 146 रन बनाकर पूरी टीम ऑलआउट हो गई|
भारतीय खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन
भारतीय खिलाड़ियों का मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन रहा| भारत की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या ने नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली|
हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 50 रन बनाए| वहीं विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 रन की पारी खेलकर 196 रनों का लक्ष्य दिया| इसके अलावा कुलदीप यादव ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लिए| जबकि बुमराह ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 और अर्शदीप ने 4 ओवरों में 30 रन देते हुए 2 विकेट हासिल किए|