KNEWS DESK- भारत और दक्षिण अफ्रीका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भिड़ने को तैयार हैं। वर्ल्ड कप फाइनल शनिवार यानी आज बारबाडोस में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। टी-20 रैंकिंग की बात करें तो भारत अभी टॉप पर है और दक्षिण अफ्रीका पांचवें नंबर पर है।
दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अब तक दमदार प्रदर्शन करते हुए सभी मैच जीते हैं। दोनों टीमों के कप्तानों की कोशिश इसी सिलसिले को बरकरार रखने की होगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एडेन मार्करम की नेतृत्व में इस वर्ल्ड कप में अब तक आठ मैच खेले हैं और आठों में जीत हासिल की है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंची थी। अब अगर टीम चैंपियन बनती है तो अजेय रहते हुए चैंपियन बनेगी और पहली बार कोई आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतेगी।
वहीं टीम इंडिया दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनना चाहेगी। टूर्नामेंट में भारत का सफर अब तक शानदार रहा है। भारत के पास 11 साल बाद इतिहास दोहराने का मौका है। अगर टीम इंडिया फाइनल जीतती है तो किसी एक एडिशन में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करेगी।
भारत के लिए एडवांटेज ये है कि टीम इंडिया पहले भी अलग-अलग आईसीसी टूर्नामेंट में फाइनल खेल चुकी है। ऐसे में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के लिए भारत से पार पाना आसान नहीं होगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व टीम इंडिया एक संतुलित टीम दिख रही है। फाइनल में ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों पर उम्मीदें टिकी हुई हैं।
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: आज 29 जून 2024 को कैसा रहेगा आपका दिन, जानें अपनी राशि का पूरा ब्यौरा