T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने पर पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ और डेल स्टेन ने दी बधाई, पोस्ट शेयर कर जताई खुशी

KNEWS DESK- T20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका ने जीत लिया और फाइनल में अपनी जगह मजबूत कर ली| यह मैच साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीता और अफगानिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया| वहीं आईसीसी टूर्नामेंटों में अहम मुकाबले हारने की टीस झेल चुके ग्रीम स्मिथ और डेल स्टेन साउथ अफ्रीका के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं|

दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में नौ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है| साउथ अफ्रीका का सामना अब गुरूवार यानी आज रात आठ बजे भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा| वहीं पूर्व कप्तान स्मिथ ने एक्स पर मौजूदा कप्तान एडेन मार्कराम को टैग करते हुए लिखा,  हम फाइनल में पहुंच गए| आपके और टीम के लिए बहुत खुश हूं| बस एक और जीत|

अपने समय के शीर्ष तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, काफी जज्बाजी हो गया हूं| हम फाइनल में हैं| ये देखकर बहुत अच्छा लग रहा है|

दक्षिण अफ्रीका सरकार ने टीम को बधाई देते हुए लिखा, दक्षिण अफ्रीका की टीम को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने की बधाई|

वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की हार से दुखी होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को बधाई देते हुए लिखा, हमने ऐसे नतीजे की उम्मीद नहीं की थी लेकिन अफगानिस्तान टीम को पूरे टूर्नामेंट में अच्छा खेल दिखाने पर शाबासी| दक्षिण अफ्रीका को भी पहली बार फाइनल में पहुंचने पर बधाई|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.