KNEWS DESK- आईसीसी मेन्स टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 की जंग जारी है| 23 जून यानी आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच महा मुकाबला खेला गया, जहां अफगानिस्तान ने 2021 टी20 विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर ग्रुप ए में सेमीफाइनल की दौड़ में जगह बना ली है|
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में खेला गया, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने छह विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए, सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 60 रनों की पारी खेली, उनका साथ इब्राहिम जादरान ने 51 रनों की पारी खेलकर दिया|
ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने हैट्रिक ली, जो लगातार दो मैचों में उनकी दूसरी है, उन्होंने 28 रन देकर 3 विकेट लिए| लक्ष्य का पीछा करते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रनों की पारी खेली लेकिन कोई भी दूसरा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका और ऑस्ट्रेलियाई टीम 19 ओवर की दूसरी गेंद पर 127 रन पर सिमट गई| गुलबदीन नईब ने चार विकेट लिए|
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 48वें मैच में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सुपर एट का ये अहम मुकाबला था| इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने ग्रुप ए के सेमीफाइनल में जगह बना ली है| भारत चार अंकों के साथ ग्रुप में सबसे आगे है, जबकि ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों के दो-दो अंक हैं|